राजधानी लोकभवन में आज सुबह 11 बजे योगी सरकार की कैबिनेट बैठक होने जा रही है। कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्ताव लाए जाएंगे। इस बैठक में किसानों के मुफ्त सिंचाई प्रस्ताव, पशु अभ्यारण नीति समेत 60 साल से ऊपर महिलाओं को बस में फ्री यात्रा के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
यह भी पढ़े- उत्तराखंड में मिले 9 नए कोरोना पॉजिटिव
योगी 2.0 सरकार सत्ता में वापसी के बाद अब अपने वादों को जल्द से जल्द पूरा करने की दिशा में कार्य कर रही है। उसी दिशा में यह पहला कदम माना जा रहा है। योगी सरकार का इरादा है कि रोजगार, किसान और महिलाओं समेत अन्य सभी क्षेत्रों से सभी वर्गों को फायदा पहुंचाया जा सके। इसके अलावा निजी निवेश से प्रदेश में 1 करोड़ रोजगार उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है।