योगी का फर्जी निजी सचिव गिरफ्तार

सोमवार को एसपी अशोक कुमार राय ने अपने कार्यालय में इस मामले का खुलासा किया। एसपी ने जानकारी दी कि बेवर थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने एक दिन पूर्व गगन सोलंकी उर्फ राज गगन सोलंकी पुत्र राजकुमार सोलंकी निवासी मानपुर थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज हाल पता नेहरू नगर जैथरा जनपद एटा को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया था। गगन सोलंकी की गिरफ्तारी होने के बाद रविवार की रात बेवर थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आप को मुख्यमंत्री का निजी सचिव बताकर गगन सोलंकी को छोड़ने की बात कही। इसके बाद उसने सीओ भोगांव चंद्रकेश के मोबाइल पर भी इसी तरह की दबाव बनाया।

यह भी पढ़ें :- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 दिवसीय दौरे पर आएंगे उत्तराखंड

दोनों अधिकारियों ने छोड़ने से इंकार कर दिया तो आरोपी ने रात 12 एसपी अशोक कुमार राय को भी फोन लगा दिया और गगन सोलंकी को छोड़ने की बात करने लगा। एसपी को शक हुआ उन्होंने रात में ही एक बेवर पुलिस की टीम बनाई और आरोपी की लोकेशन के आधार पर उसे जीटी रोड बाईपास के निकट से गिरफ्तार करा लिया। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 166, 169, 170, 353, 419, 507 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए गगन सोलंकी को भी पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।

तानिया चंचल

More From Author

WhatsApp पर 18 लाख से ज्यादा अकाउंट बैन

महिलाओं में पोस्ट कोविड सिंड्रोम का खतरा अधिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *