कोठाल गेट स्थित है एक पांच सितारा होटल के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा एक करोड़ दस लाख रुपए की लागत से मार्ग बनाया जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा शहर की खस्ताहाल पड़ी सड़कों का जीर्णोद्धार तो नहीं किया जाता है।
यह भी पढे़ं-उत्तराखंड कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, जोत सिंह बिष्ट दिया इस्तीफा
लेकिन एक पांच सितारा होटल के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि इस मार्ग में ग्रामीणों की पैतृक भूमि के साथ ही वन विभाग की भूमि भी शामिल है जिस पर विभाग और होटल प्रबंधन द्वारा मार्ग का निर्माण किया जा रहा है।