सास और गर्भवती बहू की मौत से मचा हड़कंप

पीलीभीत में रहस्यम ढंग से सास और गर्भवती बहू की मौत होने और कई लोग बीमार होने से गांव में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद बीमारों को अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया जिनकी हालत ठीक बताई जा रही है। सूचना पर  पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर गहनता से जांच पड़ताल की। वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है दोनों नेचुरल मौतें हुई हैं। मामला थाना बिलसंडा क्षेत्र के मरेना गांव का है।

आपको बता दें मामला जनपद पीलीभीत थाना बिलसंडा क्षेत्र में पड़ने वाले मरेना गांव का है। जहां के रहने वाले रामकिशन की पत्नी सदा प्यारी 50 वर्ष को बताया जा रहा है 15 मई को ठंड लगने के बाद बुखार आया जिसके बाद हालत बिगड़ गई परिजन डॉक्टर के पास लेकर गए जहां उनकी मौत हो गई। इसी तरह से 16 मई को सदा प्यारी की बहू सीमा पत्नी लाल मुनि 30 वर्ष को भी बताया जा रहा ठंड लगने के बाद फीवर आया आनन-फानन में परिजन सीमा को डॉक्टर के पास ले कर गए जहां उसकी मौत हो गई।

वहीं बताया जा रहा है पड़ोस की रहने वाली निशा पत्नी वेदपाल,आदर्श पुत्र विमलेश 8 वर्ष, सीमा की जेठानी सीमा पत्नी बग्गा सिंह इसी तरह से बुखार आ रहा है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं सूचना पर पहुंचे चिकित्सा अधीक्षक ठाकुरदास ने टीम के साथ गांव पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मौतों में मामले में जानकारी जुटाई। वहीं चिकित्सा अधीक्षक का कहना है रामप्यारी बुजुर्ग  70 साल की महिला थी। जो कि 5 साल से बीमार चल रही थी। जिसने 2 महीने से कुछ भी खाया पिया नहीं था।

यह भी पढे़ं-  धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने लिया माल रोड का आनंद

बुजुर्ग महिला की बहू सीमा 5 महीने की गर्भवती थी जिसका यह छठा बच्चा था। रोने धोने से सीमा को दौरा पड़ गया था जिस पर उसके परिजनों ने मुंह में पानी डाल दिया था जिससे उसकी दम घुटने से मौत हो गई। वहीं 8 साल के आदर्श कुमार को फीवर आना बताया है दूसरी महिला सीमा देवी पत्नी बग्गा सिंह बीपी बढ़ाना बताया है। वहीं डॉक्टर ने दोनों मौतों को नेचुरल बताया है। साथ ही किसी तरह की कोई संक्रामक या छुआ छूत की बीमारी का होना नहीं बताया है।

More From Author

तहसील दिवस के मोके पर डीएम ने सुनी जनता की समस्याए

 धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने लिया माल रोड का आनंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *