पौड़ी : देवभूमि में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में नाबालिग को पड़ोसी युवक ने अपनी हवस का शिकार बनाया है। मामला पौड़ी गढ़वाल के धुमाकोट थाना क्षेत्र का है। मामले में पुलिस को आरोपी के खिलाफ पीड़िता की माँ ने तहरीर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक 19 अगस्त को नाबालिग अपने घर पर अकेली थी। इस बीच मौके का फायदा उठाकर पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद से युवक फरार था। शाम को जब पीड़िता की माँ घर पहुंची तो नाबालिग ने माँ को घटना को बारे में बताया जिसके बाद नाबालिग की माँ ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की। जिसके बाद पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पेशे से वाहन चालक है।