देहरादून : प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। अब एक बार फिर मौसम विभाग ने 5 दिनों का पूर्वानुमान जारी करते हुए सतर्कता बरतने की बात कही है। राज्य में 22 अगस्त को कहीं हल्की तो कहीं गर्जन के साथ बारिश होने का पुर्वानुमान है। 23 अगस्त को प्रदेश में पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बौछारों के साथ ही मैदानी इलाकों में कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। 24 अगस्त को मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने देहरादून और बागेश्वर जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन होने से मार्ग बाधित होने की संभावना जताई है। साथ ही नदी- नालों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हो सकती है। 25 अगस्त को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।