क्रिकेट के शौकिनों के लिए खुशखबरी, दून में खेलते नजर आएंगे सचिन ,जानिए कहां और कब होंगे मैच ?

उत्तराखंड : क्रिकेट के शौकिनों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब आप लोग सचिन तेंदुलकर ,ब्रायन लारा ,ग्लेन मैग्राथ और ब्रेट ली जैसे कई दिगंगज क्रिकेटरों को देहरादून में खेलते हुए करीब से देख पाएंगे। 21 से 25 सितंबर तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन के 6 मुकाबले रायपुर स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

आपको बता दे कि टूर्नामेंट में भारत लीजेंड्स समेत आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसका आयोजन एक निजी कंपनी की ओर से किया जा रहा है। सीरीज के छह मैच देहरादून में खेले जाएंगे। सभी मैचों के जरिये लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने की कोशिश की जाएगी।

मैचों के टिकट की बुक माय शो पर ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है। देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों के मैच होंगे।

इन दिन होगे मैच  

21 सितंबर : वेस्टइंडीज लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स।

22 सितंबर : इंडिया लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स।

23 सितंबर : ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स।

24 सितंबर : इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स।

25 सितंबर : श्रीलंका लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स।

25 सितंबर : ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स।

More From Author

हरिद्वार शराब कांड पर सीएम धामी ने लिया एक्शन, डीजीपी के तत्काल प्रभाव से सस्पेंड हुए थाना इंचार्ज

पीलीभीत में दलित युवती के साथ हैवानियत, गैंगरेप के बाद जिंदा जलाकर की मारने की कोशिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *