देहरादून : हरिद्वार में हुए शराब कांड पर बड़ा एक्शन हुआ है। सीएम धामी ने इस पूरे मामले में जांच करने के आदेश दे दिए हैं। जबकि डीजीपी अशोक कुमार ने तत्काल प्रभाव से संबंधित थाना इंचार्ज को सस्पेंड करने का आदेश दे दिए हैं। शिवगढ़ और फूल गढ़ में हुए कच्ची शराब के सेवन से मौत को लेकर अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शराब जहरीली होने की पुष्टि होती है तो पुलिस, आबकारी और हरिद्वार प्रशासन के कई अधिकारियों पर गाज गिरनी तय है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।