प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के पुणे चरण के दूसरे दिन बंगाल वॉरियर्स का मुकाबला यू मुंबा से होगा। यह शनिवार को पुणे के बालेवाड़ी में श्री शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा।
बंगाल वॉरियर्स ने अपने आखिरी मैच में दबंग दिल्ली को 35-30 से हराया था। गाल वॉरियर्स ने लीग में चार जीत और तीन हार हासिल की हैं यू मुंबा को चार जीत और तीन हार का सामना करना पड़ा है