फीफा विश्व कप में टिकट की कीमत।

फीफा विश्व कप की शुरुआत में अब दो हफ्ते का समय रह गया है। फुटबॉल के इस महकुंभ की शुरुआत 20 नवंबर होगी। वहीं, फाइनल मुकबाला 18 दिसंबर को खेला जाएगा।

कतर में फीफा विश्व कप की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, लेकिन अपने कठोन नियम और समलैंगिक लोगों को लेकर कानून के चलते कतर लगातार विवादों में बना हुआ है।

बता दें कि फीफा विश्व कप में एक मैच के लिए टिकट की कीमत भारतीय मुद्रा में लगभग 14 लाख रुपये है। फीफा विश्व कप के टिकट फीफा की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।कतर के लोगों और विदेशी नागरिकों के लिए टिकट की कीमत अलग-अलग रखी गई है।

ग्रुप स्टेज- 53 हजार से 4.79 लाख रुपये।

प्री-क्वार्टर फाइनल- 37 हजार रुपये से 18 लाख रुपये।

क्वार्टर फाइनल- 47 हजार रुपये से 3.40 लाख रुपये।

सेमीफाइनल- 77 हजार रुपये से 3.5 लाख रुपये।

फाइनल- 2.25 लाख रुपये से 13.39 लाख रुपये ।

More From Author

PKL 2022 का 72वां मुकाबला पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स बीच खेला जायेगा।

तमिलनाडु पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *