प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीग्राम में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन किया। साथ ही उन्होंने गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi greets the crowd gathered to welcome him in Gandhigram, Tamil Nadu
— ANI (@ANI) November 11, 2022
He will address the 36th Convocation ceremony of Gandhigram Rural Institute here.
(Source: DD) pic.twitter.com/piIVY1gAml