उत्तराखंड

जिंदगी में खेल का खेलना भी बहुत जरूरी है 5 सितम्बर से भीमसेन क्रिकेट स्टेडियम भीरी में ग्रामीण कबड्ड़ी प्रतियोगिता का होगा आयोजन/ अध्यक्ष बबन भाई

जिंदगी में खेल का खेलना भी बहुत जरूरी है 5 सितम्बर से भीमसेन क्रिकेट स्टेडियम भीरी में ग्रामीण कबड्ड़ी प्रतियोगिता का होगा आयोजन/ अध्यक्ष बबन भाई। रिपोर्टर हरीश चंद्र ऊखीमठ से। खबर है रुद्रप्रयाग जिले से आपको बता दें कि आजकल पढ़ाई के साथ युवाओं को खेल भी खेलना चाहिए फिर चाहे व कोई भी खेल हो वहीं युवाओं के लिए खुशखबरी देते हुए बता दें कि 5 सितम्बर से भीमसेन क्रिकेट स्टेडियम भीरी में ग्रामीण कबड्ड़ी खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जाएगा वहीं कमेठी के अध्यक्ष बबन भाई ने बताया कि क्षेत्र के युवाओं को खेल का अवसर दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि ग्रामीण कबड्ड़ी प्रतियोगिता भीमसेन क्रिकेट स्टेडियम भीरी में समस्त खेल प्रेमियों को सूचित किया जाता है कि 5 सितम्बर से 15 सितंबर तक 11 दिवसीय ग्रामीण कबड्ड़ी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें 25 साल के कम उम्र वाले खिलाड़ी ही प्रतिभाग करेंगे अध्यक्ष ने बताया कि यह प्रतियोगिता पहली बार की जा रही है जिसमें विजेता टीम को,11000 रूपए का पुरस्कार व उप विजेता टीम को 6000 रूपए की धनराशि दी जाएगी वहीं जो टीम प्रतिभाग करेंगी उनके लिए प्रवेश शुल्क 1500 रूपए देना होगा जिसमें अध्यक्ष ने क्षेत्र के इच्छुक खिलाड़ी व युवाओं से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आ कर प्रतियोगिता में भाग ले कमेठी में उपाध्यक्ष मनीष, कोषाध्यक्ष अजमद, सचिव बोबी को चुना गया है वहीं कार्यकर्ता में युवान्सु, आकाश, ऋशव, अनुज, अखिलेश, ऋतिक,विजय, अंशु, ऋशव, आयन, मोविन को जिम्मेदारी दी गई है वहीं अध्यक्ष से सम्पर्क करने या अधिक जानकारी लेने के लिए 8273790118 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button