होमगार्ड स्थापना दिवस सीएम धामी ने दी जवानों को सौगात

होमगार्ड स्थापना स्थापना दिवस के मौके पर उत्तराखंड में जवानों ने रैतिक परेड का आयोजन किया। कमांडेंट जनरल केवल खुराना के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान नागरिक सुरक्षा संगठन की झांकी भी शामिल रही। और  सीएम धामी ने इस मौके पर कई घोषणाएं भी की।

घोषणाएं–

  1. उत्तराखण्ड राज्य के 10 जनपदों-ऊधमसिंहनगर, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, रूद्रप्रयाग, पौड़ी, उत्तरकाशी और टिहरी में महिला होमगार्ड्स स्वयंसेवकोंकी एक-एक महिला प्लाटून (कुल संख्या-330) पदों पर भर्ती की जाएगी।

2- राज्य में एक जनपद से दूसरे जनपद में ड्यूटी व राज्य की सीमा में निर्वाचन ड्यूटी एवं रैतिक परेड में तैनात होने वाले होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को 180 रुपये प्रतिदिवस भोजन भत्ता प्रदान किया जाएगा।

3.  होमगार्ड्स की ड्यूटी के 24 घंटे के भीतर घायल/बीमार होने वाले होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को पूरे सेवाकाल में चिकित्सालय में भर्ती होने पर अधिकतम 06 माह तक ड्यूटी भत्ता प्रदान किया जाएगा।

4- अवैतनिक प्लाटून कमांडरके मानदेय में 1000 से 1500 रुपये प्रतिमाह अवैतनिक सहायक कंपनी कमांडर के मानदेय में 1200 से 2000 रुपये प्रतिमाह एवं अवैतनिक कंपनी कमांडर के मानदेय में 1500 से 2500 रुपये प्रतिमाह बढ़ोतरी की जाएगी।

More From Author

प्रदेश में कूड़े की शिकायतों का अब होगा निस्तीकरण

सरकारी वाहन 15 साल की उम्र पूरी करने के बाद बन जाएंगे कबाड़ स्क्रैप पॉलिसी के तहत ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *