डीजीपी सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा को लेकर पीएम मोदी ने पुलिस आधुनिकरण समेत अन्य मुद्दों पर गहन मंथन के बाद परिकल्पना की है। जहां पूरे देश की पुलिस के लिए एक जैसी तकनीक के प्रयोग पर बल देते हुए कहा कि इसे अमली जामा पहनाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में एक हाई पावर गठन का निर्देश दिया गया है
। सूत्रों के अनुसार मोदी का कहना है इससे जमीन के स्तर पर पुलिस का विकास होगा। पीएम ने 2014 में स्मार्ट पुलिस की कल्पना भी की थी। प्रधानमंत्री मोदी का कहना था कि जिस देश के पास पर्याप्त खुफिया तंत्र है, उसे सरकार चलाने के लिए हथियारों की जरूरत नहीं होती है। पीएम ने स्मार्ट पुलिस के लिए स्मार्ट का अर्थ भी बताया है।
यह भी पढ़ें-गंगोत्री से चुनाव लड़ेगे कर्नल कोठीयाल
प्रधानमंत्री ने कहा कि S से स्ट्रिक्ट और सेंसटिव, M से माडर्न व मोबाइल, A से एलर्ट व अकाउंटेबल, R से रिलायबल व रिस्पांसिव तथा T से टेक्नोसेवी व ट्रेंड है।
शिवानी चौधरी