उत्तरप्रदेश में अमेरिका जापान , सिंगापुर और नीदरलैंड्स में कई कंपनियों की ओर से निवेश के प्रस्ताव मिले
प्रदेश सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों की टीमों ने बृहस्पतिवार को भी अलग-अलग देशों में रोड शो और बिजनेस मीटिंग की। अमेरिका जापान , सिंगापुर और नीदरलैंड्स में कई कंपनियों की ओर से निवेश के प्रस्ताव मिले। राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस के दौरान कई एमओयू भी साइन किए गए।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उच्च शिक्षा एवं आईटी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के साथ नीदरलैंड सरकार के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। उन्होंने नीदरलैंड के भारत के साथ रिश्तों को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस दौरान यूपी में मल्टी स्पोर्ट्स सेंटर्स स्थापित करने के लिए स्पोर्ट्स नेटवर्किंग के साथ 600 करोड़ रुपये का एमओयू भी साइन किया गया। केशव ने उत्तर प्रदेश में कृषि, खाद्य प्रसंस्करण और डेयरी व अन्य क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाओं की जानकारी दी।
केशव और योगेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में गई टीम ने नीदरलैंड्स में आर्थिक संबंधों के उप महानिदेशक पीटर पोटमैन से मुलाकात की। उन्हें लखनऊ में होने वाले निवेशक शिखर सम्मेलन के साथ-साथ भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठकों में आमंत्रित किया। केशव मौर्य के अनुरोध पर उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले नीदरलैंड सरकार के प्रतिनिधिमंडल को भेजने पर भी सहमति दी।
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के नेतृत्व में कई टीम ने एंटरप्राइज सिंगापुर के सहयोग से वहां आयोजित एक राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। विभिन्न क्षेत्रों में एंटरप्राइज सिंगापुर के सहयोग से 8500 करोड़ के निवेश को लेकर एमओयू पर भी हस्ताक्षर हुए। वहीं, वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी परामट्टा और गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के बीच शहरी कृषि, शहरों में हरियाली, जल संरक्षण, छात्र विनिमय कार्यक्रम जैसे क्षेत्रों में सहयोग और निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर भी हुए।
वहीं, टेक्सटाइल पार्क के लिए निस्सेनकेन क्वालिटी इवैल्यूएशन सेंटर टोक्यो लैबोरेटरी के ताकेशी एंडो के साथ 10 हजार करोड़ का एमओयू साइन किया था। इससे 10 हजार लोगों के लिए रोजगार सृजित होंगे।वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सैन फ्रांसिस्को में बेरिया काउंसिल के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने काउंसिल के सदस्यों को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित किया।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी का भी दौरा किया। साथ ही वेस्टर्न डिजिटल के प्रेसीडेंट डॉ. शिवा शिवराम से भी मुलाकात की। उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में सर्टिफाइड पब्ल्कि अकाउंटेंट नीरज भाटिया और रेडियंट एनर्जी की प्रेसीडेंट एलएलसी रोज चेउंग के साथ भी चर्चा की।