प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्रियों, विधायकों पार्टी नेताओं काअनिवार्य रूप से शामिल होना जरूरी

बता दें किप्रधानमंत्री मन की बात के कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्रियों, विधायकों और भाजपा सांसदों व पार्टी नेताओं को अनिवार्य रूप से शामिल होने के लिए कहा गया है।

केंद्रीय नेतृत्व ने मन की बात कार्यक्रम के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन बनाया है, जो यह पता लगा लेगा कि किस राज्य में कितने बूथों पर कौन-कौन नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। भाजपा ने बूथ स्तर पर इसे सुशासन दिवस के रूप में मनाने का लक्ष्य बनाया है। प्रत्येक बूथ पर पार्टी मंत्री, सांसद, विधायक, पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का कार्यक्रम सुनेंगे।

यह कार्यक्रम भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को समर्पित होगा। इस कार्यक्रम में पार्टी के ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति का लक्ष्य बनाया गया है।इस एप पर फोटो दोपहर 12 बजे के बाद अपलोड नहीं हो पाएगी। फोटो या वीडियो अपलोड करने के लिए पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के पास सुबह 11.30 बजे से 12 बजे तक का समय ही रहेगा।

More From Author

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव

 पुलिस कांस्टेबल के 1521 पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा 91.88 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *