पुलिस कांस्टेबल के 1521 पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा 91.88 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के 1521 पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा 91.88 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
समूह-ग भर्तियों के क्रम में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने रविवार को पुलिस कांस्टेबल की पहली बड़ी परीक्षा कराई। पुलिस-प्रशासन के सख्त पहरे में प्रदेश में 413 केंद्रों पर परीक्षा कराई गयी।
बता दें कि आयोग ने परीक्षा के दौरान विशेष एहतियात बरती। हाथ में घड़ी पहने अभ्यर्थियों को एंट्री नहीं दी गई। परीक्षा केंद्र के गेट पर ही घड़ियां उतरवाई गईं। वहीं मास्क पहनकर जाने से भी रोक दिया गया। एडमिट कार्ड, फोटो युक्त पहचान पत्र और उसकी वीडियोग्राफी की गई।
परीक्षा में नकल रोकने और नकल माफिया को नाकाम करने के लिए पुलिस, एसटीएफ ने बड़े स्तर पर योजना बनाई थी। हर केंद्र पर आंतरिक सचल दल के साथ ही आयोग के दस्ते ने भी चेकिंग अभियान चलाया।