कोरोना मामलों में इजाफे के बीच हिमाचल प्रदेश सरकार अलर्ट,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश जारी

कोरोना मामलों में इजाफे के बीच हिमाचल प्रदेश सरकार भी अलर्ट हो गई है। प्रधान सचिव सुभाशीष पांडा ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियां करने के निर्देश जारी किए।

वहीं केंद्र सरकार ने भी सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को अपने यहां पॉजिटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है, ताकि नए वैरिएंट के प्रसार पर नजर रखी जा सके।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, जीनोम सीक्वेंसिंग से नए वैरिएंट्स की पहचान करने और अगर देश में कहीं भी कोई मामला हुआ तो उचित चिकित्सा उपचार करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने जोर देकर कहा कि टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड-उपयुक्त व्यवहार के पालन की पांच सूत्रीय रणनीति को अपनाकर भारत कोरोना पर अंकुश लगाने में सक्षम रहा है।

More From Author

धामी सरकार ने राज्य आंदोलनकारी और वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट को सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी

हिमाचल प्रदेश में शीत लहर का प्रकोप जारी माइनस में पहुंचा तापमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *