कोरोना मामलों में इजाफे के बीच हिमाचल प्रदेश सरकार भी अलर्ट हो गई है। प्रधान सचिव सुभाशीष पांडा ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियां करने के निर्देश जारी किए।
वहीं केंद्र सरकार ने भी सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को अपने यहां पॉजिटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है, ताकि नए वैरिएंट के प्रसार पर नजर रखी जा सके।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, जीनोम सीक्वेंसिंग से नए वैरिएंट्स की पहचान करने और अगर देश में कहीं भी कोई मामला हुआ तो उचित चिकित्सा उपचार करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने जोर देकर कहा कि टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड-उपयुक्त व्यवहार के पालन की पांच सूत्रीय रणनीति को अपनाकर भारत कोरोना पर अंकुश लगाने में सक्षम रहा है।