हिमाचल प्रदेश सरकार ने मुख्य सचिव आरडी धीमान को मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त करने का फैसला लिया है। आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री मौजूद रहे।
बता दें कि धीमान मुख्य सचिव के पद से 31 दिसंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं। मुख्य सूचना आयुक्त का पद पिछले कुछ महीनों से खाली चल रहा है। राज्य मुख्य सूचना आयुक्त सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत आने वाली अपीलों को सुनता है। मुख्य सूचना आयुक्त को लेकर जल्द अधिसूचना जारी होगी।
तो वही हिमाचल सरकार ने कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक बैसाखी राम तखी को पदोन्नत कर निदेशक बनाया है। यह फैसला विभागीय पदोन्नति समिति की संस्तुतियों पर लिया गया है।