सीएम योगी ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर निर्देशित किया कि धान क्रय करने वाली संस्थाए पूरी पारदर्शिता के साथ यह काम करें और जिलों के भ्रमण में क्रय केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण जरूर करे। योगी आदित्नाथ का कहना है कि, धान खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। सभी केन्द्रों में सुचारू खरीद होते रहे और किसी भी प्रकार की देर न हो।
साथ ही 72 घंटो के अन्दर किसानों का भुगतान भी किया जाए। साथ ही सीएम योगी ने ये भी कहा कि, धान खरीद वर्ष 2021-22 में किसानों की सुविधा के लिए कई अभिनव पहल की गई हैं। किसानों को इन प्रयासों का पूरा लाभ मिलना चाहिए।
यह भी पढ़ें-CM योगी करेंगे अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारी
वहीं मंडलायुक्त अपने मंडल के जिलों के भ्रमण के दौरान धान क्रय केन्द्रों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करें। वहां मौजूद किसानों से बातचीत कर व्यवस्थाएं पर फीडबैक भी लें। किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा न हो।
शिवानी चौधरी