Joshimath: BJP workers demand permanent ban on Helang-Marwari bypass from CM
जोशीमठ : क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी को “आपदा राहत मांग पत्र प्रेषित कर ज्योतिर्मठ पैनखंडा क्षेत्र को बचाने हेतु बाईपास निर्माण पर स्थाई रोक लगाने की रखी मांग। जोशीमठ औली क्षेत्र में जमीन खरीद फरोख्त हो बन्द ग्रीन जोन हो घोषित।
जोशीमठ बीजेपी नगर ग्रामीण मंडल सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आज जोशीमठ उपजिलाधिकारी के माध्यम से सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी को जोशीमठ आपदा हेतु राहत सम्बन्धी मांग पत्र प्रेषित किया। मांग पत्र में जहां भू धंसाव आपदा प्रभावित जोशीमठ नगर के समस्त नागरिकों के विद्युत एवं जल का बिल माफ करने सहित,नगर के सभी व्यापारियों के ऋण की किश्तों में एक वर्ष तक राहत देने, नगर क्षेत्र में ड्रेनेज सीवरेज निकासी का कार्य जल्द शुरू करने, आपदा प्रभावित व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत श्रमिकों को बेरोजगारी भत्ता देने और नगर क्षेत्र के व्यावसायिक वाहनों के रोड टैक्स को एक साल की किश्त माफी की मांग भी मांग पत्र में की गई है। साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम धामी को भेजे एक और मांग पत्र भेजा गया है जिसमें नगर क्षेत्र की सभी 6 प्राकृतिक जल धाराओं के पुनर्निर्माण, नालों के अतिक्रमण को हटाने, जोशीमठ में भविष्य में किसी भी नए निर्माण पर कड़ा कानून लागू करने, नगर की तलहटी पर विष्णु प्रयाग मारवाड़ी में अलकनन्दा नदी तट पर आधुनिक चैक डैम का निर्माण किए जाने, और वृक्षारोपण करने सहित, बाई पास रोड पर पूर्ण स्थाई रोक लगाने की महत्वपूर्ण मांग के अलावा ज्योर्तिमठ क्षेत्र के मन्दिर और कल्प वृक्ष के संरक्षण के लिए आवश्यक निर्माण कार्य शुरू करने के साथ जोशीमठ औली क्षेत्र के अन्तर्गत भूमि की खरीद फरोख्त पर रोक लगाई जाए। और क्षेत्र को ग्रीन जोन घोषित किया जाय। बीजेपी कार्यकर्ता जोशीमठ द्वारा सीएम धामी को प्रेषित देर से सही लेकिन इस महत्वाकांक्षी मांग पत्र की कितनी मांगों पर मुख्यमंत्री धामी अपनी हामी भरेंगे ये आने वाला समय बताएगा। उपरोक्त दोनों मांग पत्रों पर जोशीमठ