HNN Shortsbreaking newsउत्तराखंडबड़ी खबर

गढवाल विवि के महासचिव पर जानलेवा हमला, 5 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

Deadly attack on General Secretary of Garhwal University, case filed against 5 हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ महासचिव सम्राट राणा ने कुछ छात्रों पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस सबंध में उन्होनें कोतवाली श्रीनगर में तहरीर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात विश्वविद्यालय गेट के पास छात्रसंघ महासचिव के साथ कुछ युवकों ने हाथापाई शुरू कर दी। जिसके बाद छात्रसंघ महासचिव सम्राट राणा ने कोतवाल श्रीनगर पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाया। वहीं पूरे मामले पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस मारपीट के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में जुटी हुई है। उत्तरकाशी ब्रेकिंग: हाईटेंशन लाइन के करन्ट की चपेट में आने से सेना के जवान की मौत, तीन घायल सम्राट राणा का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव की हार उनके विरोधी अभी तक पचा नहीं पा रहे हैं। कहा कि बीती रात जब वे अकेले जा रहे थे तो उस दौरान शराब के नशे में धुत युवकों द्वारा उन पर लाठी डंडों से हमला किया गया। जिसके बाद वें श्रीनगर कोतवाली पहुॅचे। जहाँ उन्होंने हमला करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। वहीं पूरे मामले पर प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर रवि सैनी का कहना है कि विश्वविद्यालय गेट के पास छात्रसंघ महासचिव के साथ हुई मारपीट की घटना में पांच नामजद युवकों के खिलाफ बलुवा व मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button