Doiwala! Accident: An old woman died due to scorching fire, an atmosphere of chaos in the area
डोईवाला, रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल है। नगर पालिका के वार्ड नंबर 5 आठूरवाला में ईना मीना डीका वाली गली में स्थित एक घर में भीषण आग लग गई।
चंपावत में मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम, विकास कार्यों पर लिया आमजन का फीडबैक
आग की चपेट में आने से संतराम उनियाल की पत्नी 62 वर्षीय सरला उनियाल की मृत्यु हो गई। अग्निशामक दल द्वारा आग को काबू में लिया गया, परंतु तब तक आग में झुलसने से बुजुर्ग महिला की मृत्यु हो चुकी थी। वहीं घर का सारा सामना भी जलकर राख में बदल चुका था।
अब ऐसे डॉक्टरों पर नकेल कसने की तैयारी में उत्तराखंड सरकार
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला घर पर अकेली थी और घर के दोनो की द्वार भीतर से बंद थे। जिस कारण अग्निशामक दल के कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कड़ी मशक्कत के बाद महिला को हिमालयन अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें चिकित्सकों द्वारा घोषित कर दिया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है।