बसपा पार्टी के विधान मंडल दल नेता और विधायक पद से शाह आलम उर्फ गुड्डु जमाली ने त्याग पत्र देकर सिर्फ हलचल ही मचाई थी, पर पार्टी से दूर भाग रहे जमाली को मायावती ने ऐसी मात दी कि सत्ता की गलियों में सनसनी फैल गई है। बसपा प्रमुख ने शाह आलम पर आरोप लगाया है कि वह अपने ऊपर लगे युवती से छेड़छाड़ के मुकदमे को वापस कराने का दबाव बना रहे थे।
सूत्रों के अनुसार लखनऊ के
गोमतीनगर थाने में फरवरी, 2020 में एक युवती ने आजमगढ़ के मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के खिलाफ छेड़छाड़ व धमकी देने की एफआइआर दर्ज कराई थी। लेकिन इस झटके के बदले करंट देने में बसपा प्रमुख मायावती ने कतई देर नहीं की।
यह भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश प्रभारी- बंगाल जैसा न बने उत्तराखंड
उनकी ओर से जारी पत्र में मीडिया को बताया गया कि गुड्डू जमाली ने पार्टी इसलिए छोड़ी है, क्योंकि उनकी कंपनी में काम करने वाली एक युवती ने उनके चरित्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में विवेचना चल रही है और गुड्डू दबाव बना रहे थे। कि बसपा प्रमुख से कहकर मामला रफादफा करा दिया जाए।