HNN Shortsउत्तराखंडपॉजीटिव न्यूजबड़ी खबर

मॉल रोड के सौंदर्यीकरण और डामरीकरण का काम शुरू! चुनौती..

Mussoorie: Public Works Department has to face big challenges मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: पहाड़ों की रानी मसूरी में इन दिनों मॉल रोड के सौंदर्यीकरण और डामरीकरण का काम जोरों पर है। मसूरी के दुकानदारों व स्थानीय नागरिकों की कई वर्षों से शिकायत थी, कि माल रोड का डामरीकरण उनकी दुकानों से अधिक हो गया है, जिससे बरसात के दिनों में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते दुकानों में पानी भर जाता है। यहां रहने वाले स्थानीय लोगों की भी यही शिकायत थी, इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने करोड़ों रुपये से मॉल रोड का सौंदर्यीकरण और डामरीकरण शुरू किया। निर्माण के तहत पूरे मॉल रोड को करीब 1 फीट खोदा जाएगा और फिर डामरीकरण किया जाएगा, जिसका काम लोक निर्माण विभाग की देखरेख में किया जा रहा है। बताते चलें कि अम्बेडकर चौक, किताब घर से झूला घर तक सड़क खोदी जा चुकी है, अब इसमें भूमि के नीचे करीब 3 फीट गहरा गड्ढा बनाकर पाइप लाइन डालने का काम जोरों पर है, जिसको लेकर लोक निर्माण विभाग को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कारण यह है कि जिस समय हमारी टीम ने कार्य का जायजा लिया उस समय लगातार जेसीबी मशीनों से दिन-रात काम किया जा रहा है, जब हमने मौके पर देखा तो विभाग को काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भूतल के नीचे इंटरनेट, पानी की लाइनें, टेलीफोन की लाइनें और सबसे अहम बिजली की लाइनें हैं, ये भी हाई टेंशन की लाइनें हैं, वही होड़ रॉक भी काम में बाधा बन रही है। ऊपर से मॉल रॉड पर आवाजाही साथ ही राहगीर भी चुनौती दे रहें हैं। यहाँ बतातें चलें कि जल निगम के पाईप भी बाधा डाल रहें है। वहीं रिटीज पिक्क्चर हाल के ठीक सामने भूतल के नीचे हाई टेंशन लाईन बिछी है ओर उन लाईनों के ठीक नीचे हाड़ रोक है। जिसे जेसीबी से तोड़ा जाना है जिसके चलते बड़ा हादशा भी हो सकता है अब इन सब परेशानियों के चलते क्या लोकनिर्माण कार्य समय पर पूरा कर पायेगा यह सोचनीय विषय है।

Related Articles

Back to top button