HNN Shortsउत्तराखंडपॉजीटिव न्यूजबड़ी खबरबारिशमौसम

मौसम का फिर बदला मिजाज, यहां हो रही झमाझम बरसात, इन जिलों में तत्कालिक अलर्ट

The mood of the weather has changed again, it is raining here, immediate alert in these districts

The mood of the weather has changed again, it is raining here, immediate alert in these districts उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है पहाड़ों में बरसात के साथ ही ओलावृष्टि भी हो रही है। अल्मोड़ा , पिथौरागढ़ ,टिहरी ,पौड़ी ,चमोली ,नैनीताल जनपदों के कई इलाकों में आज सुबह से मौसम के तेवर बदले हुए हैं गरज चमक के साथ झमाझम बरसात का दौर जारी है। मौसम विभाग द्वारा जारी तत्कालिक पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 3 घंटे कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों में गरज चमक के साथ बारिश- ओलावृष्टि की संभावना है वहीं गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी ,चमोली ,रुद्रप्रयाग ,टिहरी जनपदों में गरज चमक के साथ ओलावृष्टि की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 18 मार्च तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा वहीं मैदानी इलाकों में भी 16 मार्च से बारिश की संभावना जताई गई है। 15 मार्च को पांच पर्वतीय जनपदों में बारिश -बर्फबारी की संभावना राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 15 मार्च को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है। वहीं ऊंची चोटियों पर बर्फबारी भी हो सकती है। 16 से 18 मार्च तक येलो अलर्ट जारी , मैदानी इलाकों में भी बदलेगा मौसम 16 मार्च से मैदानी इलाकों में भी बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों में 18 मार्च तक बारिश की संभावना है। इस दौरान मैदानी इलाकों में भी बारिश हो सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। ऐसे में 16 से 18 मार्च तक राज्य के जिलों में बिजली चमकने, ओलावृष्टि की संभावना के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button