BJP started preparations for Lok Sabha elections 2024
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है। बीजेपी Lok Sabha Elections जीत की हैट्रिक के लिए राज्यवार कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड में 2 लाख कमल मित्र बनाने की कवायद तेज कर दी है।
उत्तराखंड में मिशन कमल मित्र
उत्तराखंड की महिला मतदाताओं में प्रधानमंत्री मोदी की एक अलग छवि है यही वजह रही कि हर बार सरकार बदलने वाले राज्य में भाजपा लगातार दो बार चुनाव जीती है और पिछले लोकसभा चुनाव में सारी सीटें भाजपा को मिली। महिला मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए मिशन कमल मित्र शुरू किया और इसकी जिम्मेदारी बीजेपी महिला मोर्चा को सौंपी गई है।
बूथ स्तर पर बनेगी टोली
उत्तराखंड में मिशन कमल मित्र के तहत भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश, जिला, मंडल और बूथ स्तर पर टोलियां बनाएगी। सभी बूथों पर 20-20 महिलाओं की टोली बनाई जाएगी और वह केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों के बीच पहुंचएगी ।
सेल्फी विद लाभार्थी का अभियान
बता दें कि बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा सेल्फी विद लाभार्थी अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत उन सभी महिलाओं का सेल्फी और तस्वीरें खींची जाएगी जिन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लिया है और उन्हें मजबूती के साथ भाजपा में जोड़ने का काम किया जाएगा।
महिला मतदाताओं की संख्या
उत्तराखंड को महिला प्रधान राज्य भी कहा जाता है । चुनाव में यहां की महिला मतदाता बढ़-चढ़कर भाग लेती है। 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 65.37 फ़ीसदी मतदान हुआ था। जिसमें 67.20% महिलाओं तथा 62.60% पुरुषों ने मतदान किया था। यही वजह है कि बीजेपी अपने मजबूत वोट बैंक को खुद से जोड़े रखने की कवायद में जुटी हुई है।