Accident : चम्बा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोग घायल; दो एम्स रेफर
Accident in Tehri चम्बा – ऋषिकेश मोटर मार्ग पर एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें पांच लोग घायल हो गए और दो गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। सभी रोतल घमरी उत्तरकाशी के निवासी हैं।
टिहरी: चम्बा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर ताछला के समीप एक आल्टो कार सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। जिसमें 2 गंभीर घायलों को 108 सेवा से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
शनिवार सुबह चम्बा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर ताछला के करीब एक आल्टो कार सड़क पर पलट गई। सूचना पर 108 सेवा मौके पर पहुंची। कार में पांच लोग सवार थे।
सभी पांच घायलों को 108 से सीएचसी खाड़ी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुलोचना देवी पत्नी मोहन मिश्रा, रुद्र देवी पत्नी काशी राम को 108 से एम्स रेफर किया गया।
जबकि सामान्य घायलों में अनिता पुत्री देवेश्वर, लक्ष्मी प्रसाद पुत्र देवेश्वर निवासी उपरोक्त, केदार दत्त पुत्र मोहन मिश्रा शामिल हैं। सभी रोतल घमरी उत्तरकाशी के निवासी हैं।