गंगोत्री हाईवे पर टैंकर के खाई में गिरने से यूपी के चालक की मौत, 1 घायल

नरेंद्रनगर, 25 मई। गंगोत्री हाईवे पर प्लास्डा चौकी से 1 किलोमीटर पहले एक टैंकर अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में टैंकर चालक की मौत हो गई जबकि एक अन्य के घायल होने की सूचना है।
जानकारी के मुताबिक टैंकर नरेंद्र नगर की तरफ से ऋषिकेश आ रहा था, जिसमें चालक समेत 2 लोग सवार थे।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि मौके पर पहुंची टीम ने राहत बचाव कार्य कर घायलों को गहरी खाई से बाहर निकाला। एक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि अन्य घायल सुमित (30) पुत्र सुरेश कुमार निवासी यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल को श्रीदेव सुमन हॉस्पिटल, नरेंद्रनगर भिजवा दिया गया है। मृतक की शिनाख्त टैंकर चालक भूपेंद्र शर्मा (24) पुत्र सुभाष शर्मा निवासी जलाभपुर गड्डू आरसी पुरम कॉलोनी नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश के रूप में कराई है।

More From Author

Uttrakhand बोर्ड का रिजल्ट जारी, यहां देखें

खनन से भरे डम्पर ने तीन युवकों को कुचला, मौत, हंगामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *