दु:खद ख़बर : यात्रियों से भरी बस हुई हादसे का शिकार,कंडक्टर और मासूम की मौत

उत्तराखंड : यात्रियों से भरी रोडवेज बस हादसे का शिकार,कंडक्टर और मासूम की मौत

यात्रियों से भरी बस हुई हादसे का शिकार,कंडक्टर और मासूम की मौत

उत्तराखंड में लगातार हो रहे हादसों में लोगों की जान जाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है मिल रही जानकारी के अनुसार एक और बड़े दुखद हादसे की खबर आ रही है जनपद हरिद्वार में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। 41 लोगों से भरी बस 20 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची SDRF टीम ने राहत एवं बचाव कार्य चलाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसे में बस कंडक्टर और एक 10 महीने की बच्ची की मौत होने की खबर है।जानकारी के अनुसार, हरिद्वार के चंडी चौक से करीब 200 मीटर आगे नजीबाबाद की तरफ एक रोडवेज बस बेकाबू होकर 20 मीटर नीचे खाई में गिर गई। बस में 41 लोग सवार थे। हादसे में बस कंडक्टर और एक 10 महीने की बच्ची की मौत हो गई। चार गंभीर घायल हैं, जिन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है।

जनपद हरिद्वार सिटी कंट्रोल रूम, हरिद्वार द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि चंडी चौक से लगभग 200 मीटर आगे नजीबाबाद की ओर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से पलटकर लगभग 20 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।
उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से ASI महावीर सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। उक्त बस (UKO7 PA 2570) उत्तराखंड रोड़वेज की थी जिसमे लगभग 41 यात्री सवार थे जोकि रूपड़िया से हरिद्वार की ओर आ रही थी।

सभी सामान्य घायल यात्रियो को स्थानीय पुलिस तथा SDRF द्वारा बाहर निकाल दिया गया, जबकि बस का परिचालक (बस कन्डक्टर) बस के नीचे ही दबा हुआ था। SDRF टीम द्वारा फायर सर्विस व स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत करते हुए कटिंग उपकरणों की सहायता से बस को काटकर उक्त दबे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला व एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया।

किसी अन्य घायल अथवा आवश्यक सामान होने के दृष्टिगत SDRF टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के स्थानों पर गहन सर्चिंग की गई।
* बस दुर्घटना अपडेट *
उक्त घटना बस में कुल 41 लोग सवार थे। चार गंभीर घायल हैं जिन्हें एम्स अस्पताल ऋषिकेश रेफर किया गया हैं- बस कंडक्टर व एक 10 महीने की बच्ची की मृत्यु हो गई है।

More From Author

उत्तराखंड के निगम कर्मचारियों को चार प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते की सौगात मिली। आदेश जारी…

बिग न्यूज़ : आज धामी मंत्रिमंडल की होने वाली बैठक में खनन नीति में संशोधन सहित कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *