यूपी में सीएम योगी ने स्वास्थ्य सुविधाओं के आधारभूत ढांचे को और मजबूत करते हुए योगी ने रविवार को विभिन्न जिलों में बनाए कुल पांच हजार स्वास्थ्य उपकेंद्रों का वर्चुअल शुभारंभ किया है। सीएम ने पंद्रह बीएसएल-2 प्रयोगशाला और मां नवजात एप का लोकार्पण करने के साथ ही मातृ स्वास्थ्य एवं टीकाकरण सेवाओं में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाली एएनएम को प्रशस्ति पत्र सौंपकर सम्मानित भी किया।
सीएम योगी का कहना है कि आजादी के बाद 74 वर्षों तक यूपी में 20,000 स्वास्थ्य उपकेंद्र थे जबकि वर्तमान सरकार ने एक दिन में एक साथ 5,000 स्वास्थ्य उपकेंद्रों का शुभारंभ कर नया इतिहास रचा है। यह स्वास्थ्य उपकेंद्र स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों और पिछड़े जिलों में जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में सक्षम होंगे। योगी ने यह भी आगाह किया है कि देश और प्रदेश में कोविड को नियंत्रित करने में उल्लेखनीय सफलता मिली है।
यह भी पढ़ें-ओमिक्रोन के खतरे से बचने के लिए पुलिस बरत रही एहतियात
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह और अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने भी विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। आभार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने व्यक्त किया। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी भी उपस्थित थे।
शिवानी चौधरी