राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार कहने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवाबी हमला बोला। उनका कहना था कि वह कांग्रेस नेता जिताना नीचे नहीं गिर सकते हैं जिसकी आदत ही ऐसी बात करने कि होती है।
पिछले वर्ष कांग्रेस का साथ छोड़कर ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में जुड़ गए थे। उन्होंने शनिवार को दिग्विजय सिंह के गृह नगर राघोगढ़ में अपना पहला भाषण था। जिसके बाद कांग्रेस नेता ने उन्हें गद्दार करार कर दिया था।
सिंधिया ने खुदपर लगे आरोपों के जवाब में कहा कि वह वरिष्ठ नेता है और यह उनकी आदत है। वह उनकी हकीकत को सामने नहीं लाना चाहते तथा न ही उनके जितना नीचें गिरना चाहते हैं। भाजपा नेता ने आगे कहा कि कांग्रेस नेता को शायद किसी बात से आहात हुआ है जिससे इतने गहन व जेष्ठ नेता होते हुए भी वह इस स्तर पर आकर बयान दे रहें हैं। साथ ही दिग्विजय सिंह के भड़काने पर भी वह अपने परिवार की प्रतिष्ठा बनाकर रखेंगे।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने किया व्यासी जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण
कांग्रेस को धोखा देकर गए सिंधिया
बता दें कि शनिवार को कांग्रेस नेता ने गुना जिले के मधुसूदनगढ़ इलाके के रघुनाथ गांव व विदिशा जिले के मुंडेला गांव में सभाओं को संबोधित करत हुए कहा कि वर्ष 2018 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार तो बन गई थी किंतु सिंधिया जी कांग्रेस को धोक देकर चले गए। साथ ही हर एक विधायक के 25-25 करोड़ रुपये भी लेकर गए। इसका मैं क्या करुं। किसने सोचा था जनता ने तो कांग्रेस सरकार बनवाई थी। अपनी बात में उन्होंने आगे कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि जब एक व्यक्ति धोखा देता है तो उसकी अगली पीढ़ी अधिक धोखे देती है।
अंजली सजवाण