पाकिस्तान में आत्मघाती बम धमाका, 44 तक पहुंची हमले में मरने वालों की संख्या

पाकिस्तान में जोरदार आत्मघाती बम धमाका हुआ है। इस हमले में मरने वालों की संख्या 44 तक पहुंच गई है। मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। बम धमाकों के बाद चारों ओर चीत्कार और शवों के चीथड़े दिखाई दे रहे थे। पाकिस्तान के अखबार ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, कल खैबर पख्तूनख्वा (केपी) बाजौर जिले में जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में एक आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 44 लोग मारे गए, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए। जेयूआई-एफ के प्रमुख नेता मौलाना जियाउल्लाह जान की भी धमाके में मौत की खबर है।

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर इलाके में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल की बैठक हो रही थी। इस बैठक में शामिल होने के लिए कई कार्यकर्ता आए हुए थे। मंच से पार्टी के नेता का भाषण हो रहा था। इसी के साथ, भीड़ अपने नेता के जिंदाबाद के नारे लगा रही थी। जब कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहा था, तब भीड़ अपने नेता के लिए जिंदाबाद के नारे लगा रही थी। ठीक उसी समय जोरदार धमाका हुआ और जिंदाबाद के नारे लगाने वाली भीड़ में से कई लोगोंकी मौत हो गई, नारों की जगह चीत्कार मच गई। धमाके के कारण अचानक धूल का गुबार उठा और जब धूल की धुंध छंटी, तो मौके पर बड़ी संख्या में लोगों के शव क्षत विक्षत अवस्था में पड़े हुए थे।

More From Author

बड़ी खबर: चीनी वायरस की आशंका से डरा अमेरिका, बचने की कोशिश में जुटी बाइडेन सरकार

प्रीतम सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी , इस राज्य में बनाया senior observer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *