एलपी जोशी : 14 से 17 सितंबर तक टिहरी झील में कयाकिंग एंड कैनोइंग वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप आयोजन

टिहरी : पहाड़ों में छिपी प्रतिभागियों को आगे लाने के लिए जिले के सरस्वती विद्या मंदिर में आज 54वां दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है. कार्यक्रम में टिहरी बांध परियोजना के अधिशासी निदेशक एलजी जोशी मुख्य रूप से मौजूद रहे. इसी बीच एलपी जोशी ने कहा कि 14 से 17 सितंबर तक टिहरी झील में कयाकिंग एंड कैनोइंग वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप आयोजन करने जा रहे हैं. जिसमें पूरे भारत से 600 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे.

शुभारंभ कयाकिंग एंड कैनोइंग वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप होगी आयोजित: एलपी जोशी ने कहा कि टिहरी बांध परियोजना द्वारा 14 सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक कयाकिंग एंड कैनोइंग वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप आयोजन करने जा रहे हैं. जिसमें पूरे भारत से 600 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. इसमें से जो बच्चे भी चयन होंगे. उसमें 10% बच्चे उत्तराखंड के होंगे. उन्होंने कहा कि जो बच्चे उत्तराखंड से चयन होंगे. वह नेशनल ओलंपिक के एशियन गेम्स में भाग लेंगे और उसका पूरा खर्चा टिहरी बांध परियोजना उठाएगी. वहीं, जो बच्चे बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उनके लिए वह बेसिक अकादमी में परफॉर्मेंस सेंटर कोटेश्वर परियोजना में खोलने जा रहे हैं।

प्रतिभाग एलपी जोशी ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार डाले जाते हैं, जो महत्वपूर्ण है, लेकिन आज हम शिक्षा तो दे रहे हैं, लेकिन आज शिक्षा और आज समाज से संस्कार गायब हो गए हैं. ऐसे में सरस्वती विद्या मंदिर इस क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल के भवन के लिए आवश्यकतानुसार जो भी मदद की आवश्यकता पड़ेगी. वह टिहरी बांध परियोजना द्वारा की जाएगी।

More From Author

बागेश्वर की सड़को पर बिना प्रोटोकॉल यू आम जनता से संवाद करते दिखे CM धामी

Today’s Horoscope : जानें आज का राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *