बड़ी ख़बर : भारत सरकार का बड़ा फैसला, कनाडा के लिए वीजा सेवा सस्पेंड

ओटावा (कनाडा) : कनाडा में भारतीय मिशन की ओर से विजा सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. अगले आदेश तक वीजा सेवा निलंबित रहेगी. भारतीय मिशन की ओर से इस संबंध में अहम नोटिस जारी की गई है. भारत वीजा एप्लिकेशन सेंटर कनाडा की ओर से कहा गया है, “परिचालन कारणों से, 21 सितंबर से भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है. आगे के अपडेट बीएलएस वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जाएगी.”

जानकारी के मुताबिक, कनाडाई नागरिकों के वीजा आवेदनों की प्रारंभिक जांच का काम करने वाली एक निजी एजेंसी बीएलएस इंटरनेशनल के अनुसार, भारतीय मिशन ने गुरुवार को परिचालन कारणों का हवाला देते हुए अगली सूचना तक वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया.

गौरतलब है कि बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड दुनिया भर में सरकारी और राजनयिक मिशनों के लिए एक भारतीय आउटसोर्सिंग सेवा प्रदाता है. कंपनी वीजा, पासपोर्ट, कांसुलर, सत्यापन और नागरिक सेवाओं का प्रबंधन करती है. बीएलएस इंटरनेशनल की ओर से इच्छुक वीजा आवेदकों को सलाह दी गई है कि आगे की अपडेट बीएलएस वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जाएगी.

बता दें कि कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर पहले ही प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय एजेंटों की संलिप्तता का आरोप लगाया है. जिसके बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में खटास आने लगी. अब कनाडाई नागरिकों के लिए भारत सरकार ने वीजा सेवाएं निलंबित करने का फैसला किया.

More From Author

सभ्य समाज के बीच इस प्रकार की अमर्यादित गतिविधियो को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, ऐसे लोग होंगे सलाखों के पीछे :- SSP देहरादून

देहरादून : डेंगू की रोकथाम को स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने इनको सौंपी जिम्मेदारियां, पढें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *