पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश बलरामपुर में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का करीब एक बजे लोकार्पण करेंगे। यह परियोजना का निर्माण 1971 में शुरु हो गया था जो कि इस वर्ष पूरा हुआ है। इस नहर की लंबाई 350 किमी. है इसके साथ जो सहायक नहरे जोड़ी गयी है उनकी लंबाई करीब 6600 किमी. है। पीएम मोदी ने करीब 40 साल पुरानी परियोजना को चार सालों में पूरा कराया गया है जिसका लाभ 14 लाख 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल की भूमि को इसका लाभ मिलेगा 9802 रुपए की इस परियोजना का लाभ नौ जिलों के 30 लाख किसानों को मिलेगा।
यह भी पढ़ें-यूपी के सभी सरकारी अस्पताल होंगे डिजिटल
वहीं बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि बलरामपुर की मिट्टी को पीएम नरेंद्र मोदी नमन करके पूर्वी उत्तर प्रदेश को सिंचाई के लिए इस नहर के माध्यम से नायाब तोहफा देंगे इस नहर का लाभ सिंचाई के अलावा बाढ़ से राहत में भी मिलेगा क्योंकि फिर नदियों के पानी का डाइवर्जन नहरों में कर दिया जाएगा जिससे प्रदेश में बाढ़ का असर कम होगा। इस कार्यक्रम में करीब दो लाख लोगों की आने की संभावना जताई जा रही है
आरती