निरंजनपुर मंडी में नगर निगम का छापा, 450 किलो पॉलीथिन जब्त

निरंजनपुर मंडी में नगर निगम का छापा, 450 किलो पॉलीथिन जब्त

धड़ल्ले से बेची जा रही पॉलिथीन पर जुर्माने की कार्रवाई

देहरादून : आज सूचना के क्रम में प्रातः काल 7:00 बजे निरंजनपुर मंडी में सिंगल यूज प्लास्टिक के बेरोकटोक इस्तेमाल को लेकर कार्रवाई की गई तथा मौके पर दो स्थानों पर फुटकर व्यापारियों द्वारा धड़ल्ले से बेची जा रही पॉलिथीन पर जुर्माने की कार्रवाई की गई।

जिसके अंतर्गत अकबर अली तथा अफजल अली दोनों व्यापारियों पर 15-15000 का जुर्माना लगाया गया तथा इन दोनों से 12 बोरी पॉलिथीन तथा अन्य सिंगल यूज प्लास्टिक के समान जप्त किए गए। इसी क्रम में यह भी प्रकाश में आया की निरंजनपुर मंडी में गुप्त रूप से अलग-अलग दिन अलग-अलग स्थान पर इन व्यापारियों द्वारा पॉलिथीन को बेचा जाता है तथा बहुत ही शातिराना तरीके से प्रत्येक दिन उनके द्वारा अपने स्थान को बदल कर यह कृत्य किया जा रहा था।

नगर निगम के कर्मियों द्वारा काफी दिनों से इस बाबत रेकी की गई जिस कारण से आज यह सफलता प्राप्त हुई। आज हुई इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया तथा जो अन्य फुटकर व्यापारी थे। वे तत्काल वहां से अन्य रास्तों से भाग निकले। आज मिली इस सफलता से अब अन्य मंडियो तथा बाजार क्षेत्रों मैं भी कार्रवाई की जाएगी।

आज जप्त पॉलिथीन तथा अन्य सिंगल यूज प्लास्टिक की मात्रा लगभग 450 किलो है टीम में मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अविनाश खन्ना सेनेटरी इंस्पेक्टर मनोज कोहली सुपरवाइजर संजय तथा अन्य पर्यावरण मित्र थे।

More From Author

लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *