उत्तरप्रदेश

AMU में फायरिंग: जेल से छूटकर आया पूर्व छात्र ने बरसाई गोलियां, एक गंभीर रूप से घायल

AMU में फायरिंग: जेल से छूटकर आया पूर्व छात्र ने बरसाई गोलियां, एक गंभीर रूप से घायल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के SS नॉर्थ हॉल में जेल से छूटकर आए पूर्व छात्र शोएब ने अपने दूसरे साथियों के साथ कैंपस में देर रात अंधाधुंध हर्ष फायरिंग की. इसकी वजह से एक छात्र को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली लगने से घायल हुए छात्र को तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एसएस नॉर्थ हाल में देर रात हुई इस घटना में मुरादाबाद जिले के जेथवाड़ा गांव के निवासी छात्र मोहम्मद रेहान के पैर में गोली लगी है. छात्र गोली लगने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया. अन्य छात्रों ने घायल छात्र को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया है. वहीं गोली लगने से घायल छात्र मोहम्मद रेहान का कहना है कि वह देर रात एएमयू के एसएस नॉर्थ हाल से डाइनिंग के लिए जा रहा था. छात्र ने बताया कि जब वह डाइनिंग के लिए जा रहा था उसी वक्त रास्ते में पटाखे फोड़े जा रहे थे. छात्र के अनुसार एसएस नॉर्थ हॉल के कमरा नंबर-96 में रहने वाले तीन छात्र शोएब, मयंक समेत हमजा के रूम में गैर कानूनी तरीके से रहने वाले बाहरी दहशतगर्द अंधाधुंध फायरिंग करते हुए आ रहे थे. इसमें शोएब भी शामिल था. इसी फायरिंग में वह घायल हुआ है. गोलीकांड के बाद छात्रों ने गोलीबारी करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. घायल छात्र ने गैर कानूनी तरीके से रहने वाले बाहरी हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. छात्रों का आरोप है कि इस तरह की गोलीबारी बाहरी छात्र पहले भी कैंपस में आकर कर चुके हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button