आवारा पशु से टकराई बाइक, सड़क पर गिरने पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने तीनों को कुचला, मौत
सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत
आवारा पशु से टकराकर नीचे गिरे बाइक सवार
अज्ञात वाहन ने तीनों को कुचला
शाहरुख मलिक उप जिला प्रभारी : बिजनौर में रविवार की रात बाइक आवारा पशु से टकरा गई। जिससे बाइक सवार तीन युवक सड़क पर गिर गए। युवकों के सड़क पर गिरने पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने तीनों को कुचल दिया। जिससे तीनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्रवाई में जुट गई। एक साथ तीन युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
हादसा हल्दौर थाना क्षेत्र के नहटौर रोड पर नांगल जट के पास का है। रविवार की रात एक बाइक पर सवार होकर अनुज पुत्र दीपचंद और विक्की पुत्र केशु निवासी ग्राम तिमरपुर दीपा थाना कोतवाली शहर के साथ अंकित पुत्र सत्येंद्र निवासी मोहल्ला इंद्रलोक कॉलोनी थाना कोतवाली शहर बिजनौर धामपुर से अपने घर लौट रहे थे।
बाइक नांगल के पास पहुंची तभी बाइक पशु से टकरा गई। जिससे तीनों युवक सड़क पर गिर गए और वहां से गुज़र रहे अज्ञात वाहन ने तीनों को कुचल दिया। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
परिजनों का कहना है की अनुज की शादी को 1 साल ही हुआ था। जबकि अंकित सगाई मात्र 4 दिन पहले ही हुई थी। तीनों युवक घरों में दीमक की दवाई लगाने का काम करते थे और धामपुर से दवाई लगाकर लौट रहे थे।सीओ सिटी अनिल सिंह ने कहा कि तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।