चुनावी शंखनाद के लिए 16 दिसंबर को देहरादून स्थित परेड ग्राउंड आ रहे राहुल गांधी की रैली को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा तमाम तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है, जनसभा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा हुआ है। 16 दिसंबर की राहुल गांधी की जनसभा में सैनिक व पूर्व सैनिक भी शामिल होंगे, उत्तराखंड सैनिकों से ही विख्यात है, सैनिक बहुल क्षेत्र होने के कारण पार्टियों द्वारा अपना- अपना जोर सैनिकों को लुभाने में किया जा रहा है, जिसे देख कांग्रेस ने राहुल गांधी की जनसभा के लिए देहरादून का परेड ग्राउंड चुना और 16 दिसंबर की तारीख तय की गयी है। 1971 में हुए बांग्लादेश युद्ध में 16 दिसंबर के दिन ही भारत ने पाकिस्तान पर जीत हासिल की थी,
यह भी पढ़े-भारी दिल के साथ दोनों मासूम बच्चों ने शहीद पिता का किया अंतिम संस्कार
इसी के साथ राहुल गांधी अपनी जनसभा में सैनिकों के इस पराक्रम को याद करके जनसभा करेंगे। कांग्रेस द्वारा भाजपा की काट के लिए इस बार सोच- समझकर कदम बढ़ाए जा रहे है। उत्तराखंड में पर्वतीय व मैदानी सीटों पर सैनिक सीटों का अधिक दबाव होने के कारण भाजपा और कांग्रेस द्वारा सैनिक पृष्ठभूमि में जाकर सैनिकों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी चुनौती देने के लिए कांग्रेस इस बार सधे अंदाज में अपनी रणनीति को तैयार कर रही है।
सिमरन बिंजोला