रेलवे स्टेशन पर 18 नवंबर तक भारतीय रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट की ब्रिकी पर लगाई रोक
18 नवंबर तक नहीं मिलेगा प्लेटफार्म टिकट, रेलवे का निर्णय
नई दिल्ली: रेलवे ने स्टेशनों पर होने वाली भीड़ को कम करने के लिए एक फैसला लिया है. रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए 13 से 18 नवंबर तक के लिए नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी है. 19 नवंबर से दोबारा प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री शुरू होगी.
दीपावली और छठ पर्व के चलते रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ गई है. प्लेटफार्म पर ज्यादा भीड़ होने के कारण यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेन में बैठने में भारी असुविधा हो रही है. पिछले एक सप्ताह से दीपावली और छठ पर्व पर घर जाने वालों की भीड़ ट्रेनों में बहुत ज्यादा बढ़ गई है.
नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच रस्सी बांधकर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं, लेकिन भीड़ के चलते सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता करने में परेशानी हो रही है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने व बेहतर प्रबंधन के लिए प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है. यह रोक 13 नवंबर से लगाई गई है, जो 18 नवंबर तक लागू रहेगी.
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि यात्रियों को असुविधा से बचाने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है. वृद्ध, अशिक्षित और महिला यात्रियों की सहायता के लिए यह ऑप्शन बंद नहीं किया गया है. स्टेशनों पर आने वाले ऐसे व्यक्ति जो अपनी सुरक्षा करने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें इस प्रतिबंध से छूट दी जाएगी. यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं.