धर्मनगरी चित्रकूट में हिंदू एकता महाकुंभ का 14 दिसंबर को आयोजन किया गया यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चला। पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की अध्यक्षता में आयोजित तीन दिवसीय हिंदू एकता महाकुंभ में संघ प्रमुख मोहन भागवत मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। इस भव्य आयोजन में लोग के बीच लंच पैकेट को लेकर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
14 दिसंबर को प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में लंच पैकेट को लेकर भगदड़ के माहौल में व्यवस्थापकों के क्रम से सभी को पैकेट बांटने के बहुत प्रायस करने पर भी हर बार व्यवस्था बिगड़ती रही। महाकुंभ में वाहनों से पैकेटों बहार निकाले जाने तुरंत बाद उन्हें लेने के लिए होड मची रही साथ ही कई बार डिस्ट्रीब्यूटर्स के हाथ से लोग पैकेट छीनकर भी भागे।
व्यवस्थापकों के दो पक्ष की बीच हुई लड़ाई
महाकुंभ कार्यक्रम समाप्त होने के तुरंत बाद व्यवस्था में लगाए गए आजाद हिंद फौज संस्था व एनसीसी कैडिटों के मध्य जमकर बहस हुई। व्यवस्था करने वाले दोनों पक्ष में बहस इतनी बढ़ गई कि इस बीच कुर्सियां चले व गाली-गलौज भी हुई। दोनों पक्ष आपस में मार-पीट कर रहे थे किंतु मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मचारी पहले केवल देखते रहे बाद में सबको भगाने के लिए उन्होंने डंडों का प्रयोग किया।
अंजली सजवाण