देहरादून : महिंद्रा शोरुम में हुई 32 लाख रुपए की चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
देहरादून : नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित महिंद्रा शोरूम से हुई 32 लाख रुपए की चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर खुलासा हो किया। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो कि इससे पहले भी चोरी के 2 मामले में जेल जा चुका है।
SP सिटी सरिता डोबाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी के कब्जे से 31 लाख रुपये से अधिक का कैश बरामद हुआहै और कुछ पैसे आरोपी ने खर्च कर दिए। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी ने कुछ पैसों को अपनी बहन के घर छुपाया था और तलाशी लेने पर पुलिस को वहां से कैश बरामद हुआ।