पीएम मोदी आज संगमनगरी में मातृशक्ति के महाकुंभ में भाग लेंगे । परेड मैदान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पीएम मोदी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद करेंगे। साथ ही एसएचजी के बैंक खातों में एक हजार करोड़ रुपये भी डालेगे, इस कार्यक्रम से 16 लाख महिलाओं को मदद मिलेगी। इसके अलावा मोदी आत्मनिर्भर हो रहीं महिलाओं को सम्मानित करेंगे। इस कार्यक्रम में ढाई लाख से अधिक महिलाएं शामिल होंगी। नई दिल्ली में पीएम कार्यालय की ओर से बीते कल बताया गया
यह भी पढ़े-केंद्रीय मंत्री अनुराग और सीएम धामी ने विजय रथ को दिखाई हरी झंडी
कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष रूप से जमीनी स्तर पर, उन्हें आवश्यक कौशल, संसाधन और प्रोत्साहन प्रदान करने के पीएम मोदी की परिकल्पना के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पीएमओ के मुताबिक, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत धनराशि का हस्तांतरण किया जाएगा। इसमें 80 हजार एसएचजी को सामुदायिक निवेश फंड के तहत 1.10 लाख रुपये प्रति समूह और 60 हजार एसएचजी को 15000 रुपये प्रति समूह की दर से राशि दी जाएगी।
शिवानी चौधरी