आगामी विधानसभा चुनाव को देख बीते दिन नैनीताल क्लब में उक्रांद अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने पूर्व अध्यक्ष डॉ. एनएस जंतवाल, उपपा अध्यक्ष पीसी तिवारी, महासचिव प्रभात ध्यानी और केंद्रीय अध्यक्ष केएल आर्य के साथ बैठक की। मंत्रियों के साथ बैठक में अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने भावी गठबंधन के स्वरुप को लेकर चर्चा की, मंत्रिमंडल की इस बैठक से उक्रांद अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने भाजपा व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास के मॉडल में पहाड़ का सम्रग विकास संभव नहीं है, साथ ही भाजपा औऱ कांग्रेस धन व बल दोनों के माध्यम से राज्य के सियासी माहौल को प्रदूषित बना रहे है।
यह भी पढ़े-उत्तराखंड और यूपी के बीच संपत्तियों को लेकर विवाद खत्म
राज्य के अग्रणी विकास के लिए कुछ भी नहीं किया है, वहीं आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में सत्ताधारी दल के विकास के मॉडल में ही प्रदूषण भरा हुआ है, इन तीनों दलों की राजनीति में आम जनता के लिए कोई जगह नहीं है। उत्तराखंड क्रांति दल के अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने आगे अपनी पार्टी के लिए कहा कि उक्रांद आगामी विधानसभा चुनाव को बेहद गंभीरता के साथ लड़ेगा, और बताया कि उत्तराखंड क्रांति दल उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, उत्तराखंड लोक वाहिनी, राज्य स्वराज पार्टी व अन्य आंदोलनकारी क्षेत्रीय ताकतों के बीच गठबंधन बनाने की पूरी कोशिश में है।
सिमरन बिंजोला