उत्तराखंडबड़ी खबरमौसम अपडेट
उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, बारिश बर्फबारी से लुढ़का पारा…पांच दिनो बाद खुले मार्ग, आवाजाही शुरु
उत्तराखंड मे मौसम ने करवट ले ली है लिहाजा प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ मैदानी इलाकों में बारिश ने दस्तक दी है लिहाजा प्रदेश में पारा भी लुढ़क गया है। जहां एक ओर आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहने वाला है तो वहीं चोटियों पर हिमपात हो सकता है जिससे वहां पर तापमान थोड़ा और लुढ़कने की उम्मीद है।
पांच दिनो बाद खुले मार्ग, आवाजाही शुरु
उत्तराखंड में बीते पांच दिनों से हो रही बर्फबारी और मौसम की करवट के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में मार्ग अवरुद्ध हो चुके थे और आवाजाही लगभग स्थगित हो चुकी थी तो वहीं, बीते पांच दिनो से बंद बद्रीनाथ हाईवे को भी बीते मंगलवार को सुचारु किया गया। तो वहीं बीआरओ ने कड़ी मशक्कत से माणा तक बदरीनाथ हाईवे खोला है हालांकि हनुमान चट्टी से आगे माणा तक फोर बाय फोर वाहन ही फिलहाल इस पर चल पाएंगे। वहीं BRO ने मार्ग खोलने के लिए तड़के सुबह से लेकर देर रात तक काम किया तब कहीं जाकर मार्गों में आवाजाही शुरु हो पाई।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)