देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश अब तक ओमिक्रोन के कुल केसों की संख्या बढ़कर 578 हो गई है इनमें से सबसे ज्यादा केस दिल्ली में 142 दर्ज किए गए और इसके बाद दूसर नंबर पर महाराष्ट्र में भी 141 केस सामने आ चुके हैं वहीं केंद्र सरकार के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 6531 केस दर्ज किए गए हैं जबकि 7141 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा ओमिक्रोन से भी देश में अब तक 151 संक्रमित लोग ठीक हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- भाजपा विजय यात्रा के खुमाड़ पहुंचने पर दावेदारों ने किया शक्ति प्रदर्शन
वहीं केरल में ओमिक्रोन के संक्रमितों की संख्या 57 हो गई और गुजरात में 49 राजस्थान में 43 तेलंगाना में 41 तमिलनाडु में 34 कर्नाटक में 31 मध्य प्रदेश में 9 और आंध्र प्रदेश पश्चिम बंगाल में 6 6 हरियाणा में ओडिशा में 4-4 संक्रमित दर्ज किए गए हैं।
आरती राणा