राजधानी में लौट आया है कोरोना, तीन नए मरीजों में हुई पुष्टि……मुख्य चिकित्साधिकारी ने दी हिदायत

राजधानी में लौट आया कोरोना

 

 

 

 

 

राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, वहीं स्वास्थ्य विभाग भी इस मुद्दे को लेकर खासा गंभीर नजर आ रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में अभी तक कोरोना से संक्रमित कुल 61 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इन 61 संक्रमित मरीजों में से 50 मरीज राजधानी देहरादून से हैं तो वहीं शेष 11 मरीज बाहरी राज्यों के निवासी हैं। आपको बता दें कि फिलहाल, देहरादून में कोरोना के चार एक्टिव केस हैं, जिनमें से तीन मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है तो वहीं अन्य एक मरीज का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।

 

 

 

 

 

मुख्य चिकित्साधिकारी ने दी हिदायत

 

 

 

 

 

कोरोना से बचाव और आवश्यक सावधानी को बनाए रखने के लिए मुख्य स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने आमजन से यह अपील करी है कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतनें की जरुरत है। चिकित्साधिकारी ने कहा कि बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और पूर्व से बीमार लोगों को इस समय अतिरिक्त सावधानी रखने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि भीड़भाड़ वाले पर भी मास्क का उपयोग अनिवार्य रुप से रखें वहीं हाथों को भी लगातार साफ करते रहें। यदि किसी व्यक्ति को बुखार, गले में खराश, खांसी या सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या महसूस होती है तो वह तुरंत अपनी जांच कराए।

 

 

 

 

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

 

More From Author

उत्तराखंड के अस्पतालों में बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य, दायित्वों से नहीं होगा खिलवाड़…..स्वास्थ मंत्री के कड़े स्वर

उत्तराखंड में मानसून की झमाझम दस्तक, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट…..जानिए मौसम का पूर्वानुमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *