सरोवर नगरी में मानसून की भारी तबाही, 15 घंटो के बाद भी सुचारु नहीं हुआ मार्ग…..जानिए पूरी खबर

सरोवर नगरी में मानसून की भारी तबाही

 

सरोवर नगरी नैनीताल में भी मानसून की तबाही देखने को मिल रही है, नैनीताल जिले में भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। दरअसल, बीते सोमवार की शाम करीब 6:30 बजे नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग स्थित नैना गांव के समीप एक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक जाने से भारी मात्रा में मलबा मार्ग में आ गया और आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई। हालांकि, रात को मार्ग से मलबा हटाने का कार्य शुरु तो किया गया था लेकिन, लगातार होती बारिश के कारण पहाड़ कमजोर पड़ने लगे और लगातार मलबा मार्ग पर आता रहा। वहीं सुबह तक पूरी तरह मलबा नहीं हटने से मार्ग बाधित होने के कारण दूध समेत अन्य आवश्यकीय सेवाओं के वाहन नैनीताल नहीं आ सके। अभी भी पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर गिरने के कारण खतरा बना हुआ है।

 

15 घंटो के बाद भी सुचारु नहीं हुआ मार्ग

 

नैनीताल हल्द्वानी मार्ग पर भूस्खलन आने से आवाजाही पूरे 15 घंटो तक बाधित रही। वहीं उपजिलाधिकारी नवाजिश खलिक ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का मुआयना किया, वही उपजिलाधिकारी ने किसी तरह मार्ग से मलबा और बोल्डर हटवाकर एक हिस्सा खुलवा शहर में आवश्यकीय सेवाओं के वाहनों का प्रवेश कराया। प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद उपजिलाधिकारी ने बताया कि मलबा पहाड़ी से लगातार गिर रहा है, लिहाजा ऐसी स्थिति में वाहनों की आवाजाही के लिए यह एक खतरा बना हुआ है। इसके अतिरिक्त उपजिलाधिकारी खलिक ने नेशनल हाइवे के उत्तरदायी अधिकारियों को मार्ग से तत्काल मलबा हटवाने और यातायात शुचारु करवाने के निर्देश दिए। मार्ग से मलबा हटाने और मार्ग दुरुस्त करने के लिए टीम अपने कार्य में जुटी हुई हैं लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग में दरकी पहाड़ी का मलबा पूरी तरह हटाया नहीं जा सका है। जिससे 15 घंटे बाद भी मार्ग में वाहनों की आवाजाही थमी हुई है।

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

उत्तरकाशी में फटा बादल, मलबे में बहे कई भवन…..मची चीख-पुकार

हरिद्वार में चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही गंगा, बीते 24 घंटे में कई इलाकों में तेज बारिश दर्ज….खतरे की बजी घंटी